- पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन के इंजन से कटकर हुई थी मवेशियों की मौत
- 24 घंटे के बाद नहीं हटाए गए शव, दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-डीडीयू रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास इंजन की चपेट में आकर कटी 4 भैंसों के शव को अब तक रेलवे ट्रैक के समीप से नहीं हटाया गया. बुधवार की शाम हुई घटना के बाद गुरुवार की देर शाम तक मवेशियों के शव ट्रैक के किनारे ही पड़े हुए थे, जिससे निकलने वाली तेज दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब मामले को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में आरपीएफ से जानकारी ली जा सकती है कि उनके द्वारा मवेशियों के शव को हटाने के लिए क्या कार्रवाई की गई है? उधर आरपीएफ के द्वारा बताया गया कि स्टेशन प्रबंधक ही इस विषय में कुछ बता सकते हैं जबकि, स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूआई विष्णु शंकर को निर्देश दिया है. जल्द ही शव को हटा लिया जाएगा. मामले में पीडब्ल्यूआई विष्णु शंकर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका. ऐसे में यह ज्ञात नहीं हो सका कि स्थानीय लोगों को कब तक इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी?
अब तक नहीं पहुंचे मवेशियों के मालिक:
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम हुई इस घटना के बाद मवेशी मालिकों की तलाश की जा रही है लेकिन, मवेशी मालिक अब तक नहीं पहुंचे हैं. हालांकि इस मामले में रेलवे को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ ऐसे में उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी नहीं की गई है. समाचार लिखे जाने तक ट्रैक के किनारे से मवेशियों को नहीं हटाया जा सका है.
0 Comments