शराब के नशे में दार्जिलिंग निवासी महिला-पुरुष समेत 4 गिरफ्तार ..

दोनों शराब के नशे में धुत थे साथ ही उनके पास एक-एक बोतल शराब भी बरामद की गई है. मेडिकल जांच कराने और जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हुई.




- नगर थाने की पुलिस ने गोलंबर इलाके से किया गिरफ्तार
- प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भेजा गया जेल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाने की पुलिस ने दार्जिलिंग के रहने वाले एक महिला और पुरुष के साथ-साथ नगर के गोलम्बर इलाके से कुल 4 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है, इनमें से दो के पास शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.



इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत के गोलंबर के समीप एक निजी संस्थान में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के मूल निवासी सिद्धार्थ एवं एक महिला निश्चल को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी गुरुवार की रात तकरीबन 11:30 बजे हुई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दोनों शराब के नशे में झूम रहे हैं. इस सूचना के आलोक में छापेमारी करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी घटना में उत्तर प्रदेश से शराब पीकर तथा शराब की बोतल लेकर आ रहे दो लोगों को गोलम्बर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनमें जासो गांव के रहने वाले अर्जुन राम तथा सोहनी पट्टी के रहने वाले ओमप्रकाश यादव शामिल हैं. दोनों शराब के नशे में धुत थे साथ ही उनके पास एक-एक बोतल शराब भी बरामद की गई है. मेडिकल जांच कराने और जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हुई, जिसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.






Post a Comment

0 Comments