युवक के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी कि वह हेरोइन तस्करी तथा बिक्री के कार्य में लगा हुआ है. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने ग्राहक के वेश में पहुंच कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके से हुई गिरफ्तारी
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाने की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान शांति नगर इलाके से 25 पुड़िया हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि युवक के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी कि वह हेरोइन तस्करी तथा बिक्री के कार्य में लगा हुआ है. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने ग्राहक के वेश में पहुंच कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के शांति नगर में गुरुवार की शाम तकरीबन 7 बजे छापेमारी की गई थी दरअसल, यह जानकारी मिली थी कि वहां मोनू कुमार(18 वर्ष) पिता- पन्नालाल साह के द्वारा हेरोइन की बिक्री की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य ग्राहक बनकर हेरोइन विक्रेता के पास पहुंचे और उसे रंगे हाथ धर-दबोचा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक के पास से 25 गुड़िया हेरोइन बरामद की गई है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.
0 Comments