पानी भरे गड्ढे में डूबकर ननिहाल आई बच्ची की मौत ..

गड्ढे के पास पहुंची जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई. जैसे ही इस बात का पता घरवालों को चला घर में कोहराम मच गया. काफी खोजबीन के बाद उसका शव निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर पुलिस के द्वारा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. 
रोते-बिलखते परिजन






- धनसोई थाना क्षेत्र के परसियां गांव में हुआ हादसा
- पैर फिसल जाने के कारण गड्ढे में गिर गई बच्ची

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  धनसोई थाना क्षेत्र के परसियां गांव में बाढ़ से लबालब गड्ढे में डूब जाने से एक बच्ची की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ननिहाल में आई थी और शुक्रवार की सुबह खेलने के दौरान घर से बाहर निकली थी. इसी क्रम में वह गड्ढे के पास पहुंची जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई. जैसे ही इस बात का पता घरवालों को चला घर में कोहराम मच गया. काफी खोजबीन के बाद उसका शव निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर पुलिस के द्वारा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. 




घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी अशोक राम की पुत्री गुड़िया (6 वर्ष), धनसोई थाना क्षेत्र के परसियां स्थित अपने ननिहाल आई हुई थी स्थानीय निवासी शिवजी राम उसके नाना है. सुबह अन्य बच्चों के साथ वह भी घर से बाहर निकल गई खाना की किसी को क्या मालूम था कि आज यह हादसा हो जाएगा. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया.






Post a Comment

0 Comments