बक्सर में खुली सर्वाधिक बिकने वाले जॉन डीरे ट्रैक्टर की एजेंसी ..

उन्होंने कहा कि एजेंसी के उद्घाटन के साथ ही किसानों को विश्वस्तरीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा. उनके यहां ट्रैक्टर के फाइनेंस की भी व्यवस्था है. लोग आसान कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जॉन डीरे ट्रैक्टर प्राप्त कर सकते हैं. 





- विश्वस्तरीय जाना पहचाना नाम है जॉन डीरे ट्रैक्टर
- पूर्व से ही किसानों के बीच लोकप्रिय है कलावती एग्रो स्पेयर्स

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के चरित्रवन स्थित कलावती एग्रो स्पेयर्स के नए प्रतिष्ठान जॉन डीरे ट्रैक्टर एजेंसी का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. चरित्रवन स्थित कलावती कॉम्प्लेक्स में खुले ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक रत्नेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा फीता काटकर हुआ. मौके पर समाजसेवी अनिल सिंह, नमामि गंगे के चंद्र भूषण ओझा, विनोबा भावे कृषक समूह चुन्नी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राय के साथ साथ जॉन डीरे के सेल्स मैनेजर अरविंद कुमार तथा सर्विस मैनेजर हिमांशु कुमार समेत जिलेभर से आए कई किसान मौजूद रहे.


मौके पर जानकारी देते हुए कलावती एग्रो स्पेयर्स के संचालक ओम प्रकाश राय तथा हिमांशु राय ने बताया कि वह कृषि यंत्रों के अधिकृत विक्रेता हैं. उनके यहां हार्वेस्टर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ रीपर, जीरोटिल, रोटावेटर, एम बी प्लग, लेजर लेवलर, मड लोडर एवं ट्रैक्टर चलित सभी मशीन उचित कीमत पर किसानों के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी के उद्घाटन के साथ ही किसानों को विश्वस्तरीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा. उनके यहां ट्रैक्टर के फाइनेंस की भी व्यवस्था है. लोग आसान कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जॉन डीरे ट्रैक्टर प्राप्त कर सकते हैं. 



सेल्स मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि जॉन डीरे ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी है. जॉन डीरे 28-120 एचपी श्रेणियों से 35 से ज्यादा मॉडल प्रदान करता है. जॉन डीरे ट्रैक्टर की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है. सबसे महंगे जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर की कीमत 29.20 लाख रुपए 120 एचपी में है. सबसे लोकप्रिय जॉन डियर ट्रैक्टर मॉडल जॉन डियर 5105, जॉन डियर 5050 डी, जॉन डियर 5310 हैं. जॉन डीरे ट्रैक्टर की भारत में बहुत अधिक मांग है. यह उचित मूल्य पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन और आपूर्ति करता है. जॉन डीरे ने अपने ग्राहकों के दिलों में एक अनोखी जगह बनाई है.

संचालकों का कहना है कि कलावती एग्रो स्प्रेयर कृषि यंत्रों के लिए एक जाना पहचाना नाम है. जिले भर के किसान इससे जुड़कर लाभान्वित होते रहे है. किसके साथ जॉन डीरे ट्रैक्टर एजेंसी का खुलना किसानों के लिए फायदे का सौदा है.











Post a Comment

0 Comments