जिला अतिथि गृह में एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था तथा अन्य मामलों की चर्चा करेंगे तत्पश्चात दिन में 11:30 बजे वह जिला पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से समाहरणालय सभाकक्ष में वार्ता करेंगे. जहाँ स्वास्थ्य मंत्री जिले के वरीय पदाधिकारियों से संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे.
- दिन में 9:00 बजे करेंगे एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
- 11:30 समाहरणालय में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार की शाम जिले में पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका बैंड बाजे के साथ जमकर स्वागत किया. मौके पर भाजपा के निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सूचना से जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मंत्री शुक्रवार की सुबह 9 बजे सुबह जिला अतिथि गृह में एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था तथा अन्य मामलों की चर्चा करेंगे तत्पश्चात दिन में 11:30 बजे वह जिला पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से समाहरणालय सभाकक्ष में वार्ता करेंगे. जहाँ स्वास्थ्य मंत्री जिले के वरीय पदाधिकारियों से संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. शाम 4 बजे वह पुनः पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन के द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं.
0 Comments