जेल में बंद पिता पर हमला करने वाले पुत्र ने खाया जहर ..

कीटनाशक खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. जैसे ही इस बात की सूचना जेल कर्मियों को मिली आनन-फानन में प्रमोद तिवारी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है. जेल सूत्रों की मानें तो पिता पर वार करने के बाद आत्मग्लानि से भरे प्रमोद तिवारी ने इस तरह का कदम उठाया.

 




- गंभीर हालत में कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
- गुरुवार को आपस में ही भिड़ गए थे दोनों बंदी पिता-पुत्र

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुक्त कारागार में अपने पिता के साथ मारपीट करने वाले कैदी प्रमोद तिवारी ने गुरुवार की देर रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक बंदी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.



घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के मंगरा गांव के रहने वाले प्रमोद तिवारी (45 वर्ष) अपने पिता उमाशंकर तिवारी (65 वर्ष) के साथ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उन्हें मुक्त कारागार में रखा गया था. गुरुवार को किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के दौरान पुत्र के द्वारा किए गए प्रहार से पिता का हाथ टूट गया. जख्मी पिता का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था. 

इसी बीच रात्रि तकरीबन 11:00 बजे प्रमोद तिवारी ने कीटनाशक खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. जैसे ही इस बात की सूचना जेल कर्मियों को मिली आनन-फानन में प्रमोद तिवारी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है. जेल सूत्रों की मानें तो पिता पर वार करने के बाद आत्मग्लानि से भरे प्रमोद तिवारी ने इस तरह का कदम उठाया हालांकि, चिकित्सकों के प्रयास से उन्हें बचा लिया गया है और उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. मामले में मुक्त कारागार चिकारा अधीक्षक शालिनी कुमारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, फोन नहीं उठाने के कारण संपर्क नहीं हो सका.





Post a Comment

0 Comments