वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. वहां पुलिस और ग्रामीणों के बीच पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. कई घंटे तक छापामारी और पूछताछ के बाद ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के बाद डुमराँव एसडीपीओ के के सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में पुलिस ने की कार्रवाई
- गया में पुलिस अधीक्षक रहते हुए वर्ष 2017 में दिया था घटना को अंजाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फरार डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा में छापामारी करने पहुंची पुलिस उनके दो भाइयों को पूछताछ के लिए उठाकर ले गई. ब्रह्मपुर पुलिस के सहयोग से सीआईडी की पटना पुलिस ने डीएसपी के बारे में सुराग पाने के लिए उनके भाइयों ओम प्रकाश प्रसाद और राधेश्याम प्रसाद को गांव के बाहर बाजार में पूछताछ करने लगी. इस दौरान वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. वहां पुलिस और ग्रामीणों के बीच पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. कई घंटे तक छापामारी और पूछताछ के बाद ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के बाद डुमराँव एसडीपीओ के के सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
फरार डीएसपी के भाई योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद उनके भाई डीएसपी कमलाकांत प्रसाद नहीं मिले तो उनके दोनों भाइयों को पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई. दोनों को पुलिस कहां ले गई है? इस बारे में उनके परिवार को कोई जानकारी नही है. पुलिसिया कार्रवाई से उनका पूरा परिवार काफी परेशान है. लेकिन, सच्चाई है कि उनके भाई डीएसपी कभी गाँव में नहीं आते हैं.
बता दें कि मूल रूप से ब्रह्मपुर प्रखंड के चंद्रपुरा के रहने वाले डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पटना बीएएमपी 1 में बतौर डीएसपी कार्यरत थे. उन पर आरोप लगा है कि वर्ष 2017 में जब वह गया में बतौर डीएसपी कार्यरत थे उस वक्त उन्होंने एक 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2017 में वह इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएसपी के सरकारी आवास में रुकी थी उसी वक्त के साथ यह घटना कारित की गई. इस मामले में पीड़िता का बयान दर्ज करने के साथ ही डीएसपी पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले से पर्दा डीएसपी की पत्नी तनुजा प्रसाद ने ही उठाया है. मामले में डीएसपी को निलंबित कर दिया गया है.
0 Comments