जेल में भिड़े कैदी, मारपीट में टूटा हाथ ..

हाथ पर जोरदार प्रहार किया, जिससे कि उनका हाथ टूट गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है वहीं, मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है.


 



- मुक्त कारागार में बंद पिता-पुत्र भिड़े, पिता का टूटा हाथ 
- एक ही साथ जेल में सजा काट रहे हैं दोनों

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुक्त कारागार के एक कैदी ने गुरुवार को केंद्रीय कारा में साथ में ही सजा भुगत रहे अपने पिता के साथ मारपीट की. मारपीट में उक्त कैदी के पिता का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के मंगरा गांव के रहने वाले प्रमोद तिवारी (45 वर्ष) अपने पिता उमाशंकर तिवारी (65 वर्ष) के साथ जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने पिता उमाशंकर तिवारी के साथ मारपीट की. इस विवाद में प्रमोद ने पिता के हाथ पर जोरदार प्रहार किया, जिससे कि उनका हाथ टूट गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है वहीं, मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है. मामले में मुक्त कारागार की कारा अधीक्षक शालिनी कुमारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.










Post a Comment

0 Comments