ट्रेन से कटकर सिपाही की दर्दनाक मौत ..

वह पटना जिला बल में सिपाही के रूप में कार्यरत थे, तथा दो वर्ष की सेवा अवधि के बाद सेवानिवृत होने वाले थे. इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 




-पटना जिला पुलिस बल में कार्यरत थे कृष्णब्रह्म थाना के रेहियां गाँव निवासी सिपाही
- गाँव से ड्यूटी के लिए पटना जाने के दौरान हुआ हादसा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को अहले सुबह डीडीयू-दानापुर रेलखंड के टुडीगंज स्टेशन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से पटना जिला बल के एक सिपाही की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृत सिपाही वर्तमान में पटना न्यायालय में कार्यरत बताए जा रहे हैं. मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष है.  



बताया जा रहा है कि यह घटना अप प्लेटफार्म के स्टार्टर सिग्नल के समीप ही हुई है. स्टेशन मास्टर से प्राप्त मेमो के अनुसार इस घटना की सूचना अल सुबह मिली,  जिसके बाद कंट्रोल द्वारा इसकी जानकारी बक्सर जीआरपी को दी गई वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे डुमराँव जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया.

मृत सिपाही की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहियां गांव के रहने वाले स्व. बचन जी सिंह के पुत्र ब्रजनंदन सिंह उर्फ अरविंद यादव के रूप में हुई है. वह पटना जिला बल में सिपाही के रूप में कार्यरत थे, तथा दो वर्ष की सेवा अवधि के बाद सेवानिवृत होने वाले थे. इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही मृत ब्रजनंदन सिंह के गांव रेहियां में मातम छा गया. वहीं उनकी पत्नी तथा इकलौते पुत्र मुन्ना यादव सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. मृतक सिपाही अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनके पिछले वर्ष उनके एक पुत्र की मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी.






Post a Comment

0 Comments