नई जिम्मेदारी मिलने पर पहली बार जिले में पहुंच रहे सांसद अश्विनी चौबे

नव स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग और बक्सर जिला अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज से संबंधित मुद्दों पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग,बिहार, रेलवे, एसजेवीएनएल और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 




- 6 दिवसीय दौरे पर पटना, भागलपुर, बक्सर और मुजफ्फरपुर में विकास व बाढ़ से संबंधित बैठकों में होंगे शामिल
- 20 अगस्त को बक्सर पहुंच रहे सांसद अश्विनी कुमार चौबे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार 6 दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार 16 अगस्त को देर रात पटना पहुंचेंगे. इस दौरान श्री चौबे पटना,भागलपुर, बक्सर और मुजफ्फरपुर में विकास से संबंधित विभिन्न बैठकों, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा और सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.




केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि मंगलवार 17 अगस्त को पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला में अपराह्न 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चौसा पॉवर प्लांट, नव स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग और बक्सर जिला अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज से संबंधित मुद्दों पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग,बिहार, रेलवे, एसजेवीएनएल और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेलवे, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, दानापुर, मुख्य अभियंता (निर्माण) पूर्व मध्य रेलवे, एसजेवीएनएल के सीएमडी, आर आर आई टी ई एस के सीएमडी और एसटीपील के सीईओ, बिहार पुल निर्माण निगम के एमडी, अभियंता प्रमुख, सिंचाई एवं वुडको के एमडी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. 

बाद में विभिन्न जिलों में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वह 20 अगस्त को दोपहर 12 से 3 तक बक्सर के ब्रह्मपुर, सिमरी और चक्की प्रखंड के अंतर्गत बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करेंगे जिसमें मंत्री के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य वरीय अधिकारी साथ रहेंगे. शाम 4 बजे वह डुमरांव में श्री चौबे शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और पत्रकारों से वार्ता करेंगे. शाम 4:30 से 5:30 बजे तक डुमरांव प्रशासन एवं अन्य वार्ड प्रतिनिधियों के साथ सामुदायिक भवन में बैठक करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

21 अगस्त को 11:30 बजे से 3:30 बजे तक रामगढ़, नुआंव, रामपुर, चौसा एवं बक्सर में आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे.
शाम 4:30 बजे बक्सर प्रशासन के सभी पदाधिकारियों से जिले में बाढ़ की स्थिति पर बैठक करेंगे.






Post a Comment

0 Comments