बैंड पार्टी के सदस्य का नदी से बरामद हुआ शव, इलाके में सनसनी ..

मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहले व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम आदि कराने के बाद शव को पुनः परिजनों के हवाले कर दिया गया.

 

 




- नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार के रहने वाले हैं व्यक्ति
- नशे की हालत में नदी में गिर जाने की जताई जा रही आशंका


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी मोहल्ले में बैंड पार्टी संचालक का शव मंगलवार की सुबह ठोरा नदी से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया. बाद में किसी ने व्यक्ति की पहचान की तथा उनके परिजनों को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहले व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम आदि कराने के बाद शव को पुनः परिजनों के हवाले कर दिया गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ठठेरी बाजार निवासी मोहम्मद गुलज़ार के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद पेशकार सोमवार की रात तकरीबन 9:00 बजे नगर के हनुमान फाटक के समीप देखे गए थे, बाद में वह पूरी रात घर नहीं पहुंचे. अगले दिन सुबह उनका शव सदर अस्पताल के समीप ठोरा नदी से बरामद किया गया. स्थानीय सूत्रों की माने तो मो पेशकार नशे के आदी हो गए थे. उनकी नशे की आदत के कारण उनकी पत्नी व पुत्र भी कुछ वर्षों से उनसे अलग रह रहे थे. 

माना जा रहा है कि संभवत नशे आदि में होने के कारण वह नदी में गिर गए होंगे, जिसके बाद दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई. मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मृत्यु के कारणों का पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है.








Post a Comment

0 Comments