कहा कि हम लगातार कार्य कर रहे हैं. मंत्री ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को युवा मोर्चा का इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम जनमानस को बताने का कार्य करें.
- डुमराँव में आयोजित हुई भाजयुमो के जिला कार्यसमिति की बैठक
- श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार तथा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे के नेतृत्व में डुमराँव में मंगलवार कक भाजयुमो की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह थे.
इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल का भविष्य है. भाजयुमो कार्यकर्ता आने वाले समय में भाजपा के नेतृत्वकर्ता हैं. आप में परिवर्तन का एक हौसला है. श्रम संसाधन मंत्री ने युवाओं को केंद्र सरकार व बिहार सरकार की कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों में हमने एनडीए के साथ जो कार्य किया है, उसमें बिहार में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने का अवसर प्रदान किया है. बिहार के नौजवानों के लिए युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख का अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लगातार कार्य कर रहे हैं. मंत्री ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को युवा मोर्चा का इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम जनमानस को बताने का कार्य करें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्षा माधुरी कुँवर, भाजपा नेता प्रदीप दूबे, मनोज पांडेय, अनुराग श्रीवास्तव, दीपक यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments