तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, मां की मौत, पुत्र घायल ..

मां-बेटे को चौगाईं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया लेकिन, चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया वहीं इस सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दुर्घटना में घायल पुत्र को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है. 

 





- कोरान सराय बाजार से लौटने के क्रम में हुआ हादसा 
- सदर अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है युवक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के मुरार थाना क्षेत्र के खेवली-अरियांव पथ पर एक तेज रफ्तार और स्कॉर्पियो तथा बाइक में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं, बाइक चला रहे उनके पुत्र को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. घटना खेवली गाँव के पास ही हुई है. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चाना -भरियार गाँव के रहने वाले कन्हैया तुरहा के पुत्र दिलीप कुमार (26 वर्ष) अपनी माता मनोजिया देवी (47 वर्ष) को बाइक पर बैठा कर कोरान सराय बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचे हुए थे. वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया. तुरंत ही दोनों मां-बेटे को चौगाईं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया लेकिन, चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया वहीं इस सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दुर्घटना में घायल पुत्र को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ मृतका मनोजिया देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.








Post a Comment

0 Comments