प्रखंड कर्मी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर, इस बाबत पूछे जाने पर बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने अंचलाधिकारी के इस कृत्य को अमानवीय करार देते हुए सरकार से तत्काल उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
![]() |
पत्रकारों से बात करते सदर विधायक |
- सिमरी अंचलाधिकारी के विरुद्ध दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
- सदर विधायक ने कहा, कारस्तानी से कराया है प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय को अवगत
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: विभिन्न मामलों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे सिमरी अंचलाधिकारी एक बार फिर चर्चा में हैं. ताजा मामला प्रखंड गर्मी की पिटाई से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां सोमवार को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते प्रखंड शिव मंदिर में अखंड हरीकीर्तन का आयोजन किया गया जिस के समाप्ति पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान तरफ कथित तौर पर किसी मुखिया के कहने पर कार्यक्रम की तस्वीरें ले रहे प्रखंड कर्मी को देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने आव देखा ना ताव और स्वयं अपने ही हाथों उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में सीओ की पिटाई से घायल प्रखंड कर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि अंचलाधिकारी के विरुद्ध महादलित समुदाय से आने वाले प्रखंड कर्मी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर, इस बाबत पूछे जाने पर बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने अंचलाधिकारी के इस कृत्य को अमानवीय करार देते हुए सरकार से तत्काल उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय में प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय के साथ 20 सूत्री की बैठक के दौरान भी उन्होंने अंचलाधिकारी की कारस्तानी से मंत्री को अवगत कराया था.
0 Comments