जल्द शुरू हो सकता है रेल ओवरब्रिज का निर्माण ..

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को बक्सर की रेल व सड़क परियोजनाओं को लेकर रेलवे व पथ निर्माण के आला अधिकारियों से बातचीत की.
अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय मंत्री

 




- रेल एवं पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने की समीक्षा बैठक की
- कहा, तकनीकी खामियों को कर लिया गया है दूर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चीनी मिल मोहल्ले के समीप 11 नंबर लख के पास तकरीबन 2 वर्षों से पाइलिंग के लिए गड्ढे खोदने के बावजूद रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए भले ही एक ईंट तक नहीं जोड़ी गयी ही लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि निर्माण का कार्य पुनः शुरु हो सकेगा. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को बक्सर की रेल व सड़क परियोजनाओं को लेकर रेलवे व पथ निर्माण के आला अधिकारियों से बातचीत की.


बैठक में इटाढ़ी गुमटी पर ओवरब्रिज सहित चौसा, रघुनाथपुर, डुमरांव, बरुना, अंडरपास, फुट ओवरब्रिज व रोड ओवरब्रिज और बक्सर-पटना, बक्सर-चौसा-मोहनिया, रामगढ़ से बक्सर, बक्सर-हैदरिया, बयासी-बलिया जनेश्वर मिश्र सेतु तक सुगमता से पहुँच आदि की कार्य प्रगति की पथ निर्माण मंत्री  नितिन नवीन, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, एनएएचआई के वरिष्ठ अधिकारी,  डीआरएम रेल प्रभात कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

रेल ओवरब्रिज के अतिरिक्त बनेगा लाइट ओवरब्रिज:

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज को लेकर जो भी तकनीकी विभागीय स्तर पर दिक्कत थी. उसे दूर कर लिया गया है. वहां आरओबी के अतिरिक्त एक लाइट ओवरब्रिज भी बनेगा. इसकी टेंडरिंग की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी. इसके उपरांत एक नियत समय पर यह बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पैदल यात्री, साइकिल, मोटरसाइकिल को आने जाने में काफी सुगमता हो जाएगी. श्री चौबे ने कहा कि बक्सर में रेल परियोजनाओं के तहत अंडर पास एवं फुट ओवरब्रिज बनने को लेकर जो तकनीकी समस्या आ रही है. वह भी यथा शीघ्र दूर हो जाएगी.

बक्सर से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर भी चर्चा:

उन्होंने ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बक्सर से संबंधित राजमार्गों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. बताया गया कि हाल ही में बिहार को 4 नए राज्य मार्ग मिले हैं. इसमें दो बक्सर से संबंधित है. बैठक में रेल एवं पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारियों के साथ बक्सर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष सह जेडआरसीसीयू मेम्बर राणा प्रताप सिंह डीआरसीसीयू मेम्बर सौरभ तिवारी, सतेंद्र कुँवर, आदि उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments