कहना है कि मामले को लेकर कई बार नगर परिषद के पदाधिकारियों तथा स्थानीय वार्ड पार्षद से निदान निकालने का अनुरोध किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई.
![]() |
कब्रिस्तान की समस्या पर विचार-विमर्श करते लोग |
- सदर विधायक को पत्र लिखकर समस्या से निजात दिलाने की मांग
- नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ने कहा जल्द ही निकालेंगे समस्या का समाधान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला मुख्यालय के कोइरपुरवा मोहल्ले में अवस्थित दूधपोखरी कब्रिस्तान में व्याप्त जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कब्र खोदने के दौरान जमीन से पानी निकलने के चलते शव को दफनाने में काफी परेशानी हो रही है. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सदर विधायक को आवेदन देकर समस्या का निदान निकालने की अपील की गई है. स्थानीय निवासी नवाब आलम का कहना है कि मामले को लेकर कई बार नगर परिषद के पदाधिकारियों तथा स्थानीय वार्ड पार्षद से निदान निकालने का अनुरोध किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई.
उधर, मामले में पूछे जाने पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान में संभवतः कुछ नए पोखर बना दिए गए हैं हालांकि, पूर्व में भी कब्रिस्तान में जब जलजमाव की समस्या हुई थी तो तात्कालिक तौर पर पानी निकालने का उपाय किया गया था. अगर फिर कोई समस्या है तो निश्चित रूप से उसका त्वरित निदान निकाला जाएगा.
0 Comments