वर्ष 2012 से अब तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबंधित थानाध्यक्षों के द्वारा सम्मानित किया गया. एसपी नीरज कुमार सिंह की पहल पर थानाध्यक्ष शहीदों के घरों पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
- लोगों के घरों तक पहुंच कर थानाध्यक्षों ने दिया सम्मान
- एसपी ने कहा, हर साल आयोजित होंगे कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्ष 2012 से अब तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबंधित थानाध्यक्षों के द्वारा सम्मानित किया गया. एसपी नीरज कुमार सिंह की पहल पर थानाध्यक्ष शहीदों के घरों पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि नैनीजोर थाना क्षेत्र के सजीवन डेरा के शहीद विक्रमादित्य यादव के परिजनों को थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का दिया गांव के रहने वाले नारायण राय के परिजनों को थानाध्यक्ष, डुमरांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 के शहीद अनिल कुमार सिंह के परिजनों को स्थानीय थानाध्यक्ष, सिमरी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव के शहीद दिलीप कुमार पांडेय व आशा पड़री गांव के शहीद अयोध्या प्रसाद सिंह के परिजनों को थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव के शहीद अजय कुमार तिवारी के परिजनों को थानाध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया.
शहीदों के घर पहुंचे थानाध्यक्षों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया, तत्पश्चात उनके परिजनों को सम्मानित किया. एसपी ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी शहादत दी है उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे में बक्सर पुलिस शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर खुद को सम्मानित महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके शहीदों को नमन किया जाएगा.
0 Comments