बड़ी ख़बर: बक्सर में ओवैसी की पार्टी खत्म, लोजपा में हुआ विलय ..

मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह लोजपा बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी उपस्थित हुए. समारोह में ए आई एम एम आई एम(ओवैसी) बक्सर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी ने अपने पार्टी की पूरी कमिटी के साथ लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर सभी नेताओ को अशरफ अंसारी व अखिलेश कुमार सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई.





- लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा अल्पसंख्यकों का बड़ा है पार्टी में विश्वास
- लोजपा प्रदेश नेता ने कहा, बक्सर में ऐतिहासिक होगी आशीर्वाद यात्रा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला मुख्यालय के नया बाजार में लोजपा बक्सर का मिलन समारोह आयोजित किया गया था. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव विधान सभा के लोजपा प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने की. मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह लोजपा बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी उपस्थित हुए. समारोह में ए आई एम एम आई एम(ओवैसी) बक्सर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी ने अपने पार्टी की पूरी कमिटी के साथ लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर सभी नेताओ को अशरफ अंसारी व अखिलेश कुमार सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई.





मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा की लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विचारधारा को पंसद करने वाले सभी लोग लोजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. लोजपा का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एजेंडे को बिहार की जनता पसंद कर रही है. बक्सर मे होने वाली आशीर्वाद यात्रा की तैयारी बहुत ही अच्छी है. इस तैयारी से लग रहा है की बक्सर में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी.
  


समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा के प्रति अल्पसंख्यक समाज का काफी रूझान बढा है. ए आई एम एम आई एम के बक्सर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी व उनके सैकड़ो साथियों के लोजपा मे आने से पार्टी और मजबूत होगी. चार सितंबर को बक्सर मे होने वाली लोजपा की आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक होगी. लाखों-लाख की संख्या मे बक्सर की जनता माननीय चिराग पासवान जी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी.



मिलन समारोह मे असगर अली, शाबीर शाह, परवेज खान, हैदर शाह, फिरोज शाह नौशाद आलम, महताब शाह, अनवर अली, प्रदीप कुशवाहा, संजय कुमार पासवान, राहुल चौबे, ठाकुर भानुशंकर सिंह, ओम जी मिश्रा, गोलू पांडेय, संजीव राय, ओमप्रकाश भारती, टुनटुन राम, सुनिल पासवान, जितेन्द्र पासवान, बिट्टू पासवान समेत सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.




Post a Comment

0 Comments