प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देशानुसार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उम्मीद है कि व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सफल संचालन हेतु पद ग्रहण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को शक्ति प्रदान करेंगे.
- बक्सर कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं में शामिल है राम नारायण
- मनोनयन पर जताया देश तथा प्रदेश नेताओं का आभार कहा, उम्मीदों पर उतरूंगा खरा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार प्रदेश व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक के द्वारा बक्सर में कांग्रेसी कार्यकर्ता रामनारायण को व्यावसायिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस बाबत जारी पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देशानुसार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उम्मीद है कि व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सफल संचालन हेतु पद ग्रहण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को शक्ति प्रदान करेंगे.
उधर अपने मनोनयन पर रामनारायण ने केंद्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक, बक्सर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, समेत तमाम सुधी जनों को हार्दिक धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से मुझे यह जिम्मेदारी प्रदान की गई है, उसका हर कदम पर तन मन धन से अनुसरण करूंगा तथा कांग्रेस पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यरत रहूंगा.
0 Comments