दो तरफ से निकलने वाले सार्वजनिक रास्तों को बंद कर दिया गया है ऐसे में अनुसूचित जाति जनजाति के 15 परिवारों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. उधर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनिल प्रधान का कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है इस मामले में सरकार की नाकामी साफ झलक रही है.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर पंचायत से जुड़ा है मामला
- अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम ने भी दिया जल्द ही मामले के समाधान का आश्वासन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर पंचायत अंतर्गत वीरपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में अनुसूचित जाति जनजाति के दर्जनों परिवार इन दिनों अजीब परेशानी से जूझ रहे हैं. स्थानीय दबंगों के द्वारा उनका रास्ता बंद कर दिया गया है. ऐसे में वह बारिश के पानी से लबालब गड्ढे को पार कर मुख्य सड़क तक पहुंच पा रहे हैं. मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है. जिसके बाद डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम ने जल्द ही इस मामले का निदान निकालने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ मामला गरमाने के बाद राजद विधायक तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस खबर को ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल रामपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर पंचायत के अंतर्गत हीरपुर गांव के वार्ड संख्या 13 के रहने वाले लोगों के आवागमन का मार्ग ही बंद कर दिया गया है स्थानीय निवासी नीरा देवी, ममता देवी, रीमा देवी ,उर्मिला देवी, निर्मला देवी, किशोर गोंड़, बहादुर गोंड़, जगमोहन गोंड़, माधव गोंड़, राजू ठाकुर, गुड्डू गोंड़ , विद्यासागर गोंड़ आदि ने बताया कि वार्ड संख्या 13 के ही रहने वाले शिव शंकर चौबे नागेंद्र चौबे तथा वार्ड पार्षद अभय चौबे के द्वारा दो तरफ से निकलने वाले सार्वजनिक रास्तों को बंद कर दिया गया है ऐसे में अनुसूचित जाति जनजाति के 15 परिवारों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. उधर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनिल प्रधान का कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है इस मामले में सरकार की नाकामी साफ झलक रही है.
वीडियो:
0 Comments