अचानक चुरामनपुर मध्य विद्यालय में पहुंचे डीइओ, चलाया स्वच्छता अभियान ..

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के सभी विद्यालयों एवं शिक्षकों को एक सकारात्मक संदेश देने के लिए चलाया जा रहा है. शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार लंबे समय के बाद विद्यालयों में बच्चों का आगमन एक साफ-सुथरे माहौल में हो यह जिम्मेदारी शिक्षक की होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय के शिक्षक तथा प्राचार्य अपने यहां इस प्रेरक कार्यक्रम को चलाकर अधिक से अधिक प्रचारित करें ताकि, समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए.

कुदाल लेकर घास साफ करते डीइओ





- डीइओ ने कहा, शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए रहेंगे प्रयासरत
- कहा, लगातार चलता रहेगा अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला शिक्षा पदाधिकारी लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान वह विद्यालयों में स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को वह सदर प्रखंड के चुरामनपुर मध्य विद्यालय में सुबह 7 बजे से पूर्व ही पहुंच गए.




डीइओ की मौजूदगी में विद्यालय परिसर में साफ- सफाई का कार्यक्रम चलाया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के सभी विद्यालयों एवं शिक्षकों को एक सकारात्मक संदेश देने के लिए चलाया जा रहा है. शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार लंबे समय के बाद विद्यालयों में बच्चों का आगमन एक साफ-सुथरे माहौल में हो यह जिम्मेदारी शिक्षक की होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय के शिक्षक तथा प्राचार्य अपने यहां इस प्रेरक कार्यक्रम को चलाकर अधिक से अधिक प्रचारित करें ताकि, समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए.


उन्होंने ने बताया कि वह पहले भी जहां रहे हैं वहां उन्होंने इस तरह का अभियान चलाया है. जिले में शैक्षणिक माहौल को सुधारने के लिए वह लगातार प्रयत्नशील रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार, सुरेंद्र राय, मनोज कुमार चौरसिया, रंजन कुमार मो. शाहरुख, शिक्षिका मधु कुमारी, दिव्या राय, नीतू कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, कुसुम कुमारी आदि मौजूद रहे. शिक्षकों ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.






Post a Comment

0 Comments