परिवार के साथ दिल्ली से गांव घूमने आया था किशोर, डूबने से हुई मौत ..

दोपहर में वह अपने कुछ मित्रों के साथ महदह दुर्गा मंदिर के पीछे अपने खेतों में घूमने गया था. घूमने के दौरान खेतों में लबालब पानी भरे होने की वजह से उसे गड्ढे तथा खेत में अंतर नहीं समझ में आया और किशोर सीधे पानी भरे गड्ढे में चला गया.





- गड्ढे में भरे पानी में डूब कर किशोर की मौत
- परिजनों के साथ आज ही दिल्ली से अपने गांव आया था किशोर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में ठोरा नदी में आई बाढ़ के कारण खेतों में हुए जलजमाव में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार कि सुबह ही दिल्ली से अपने गांव आया हुआ था. दोपहर में वह अपने कुछ मित्रों के साथ महदह दुर्गा मंदिर के पीछे अपने खेतों में घूमने गया था. घूमने के दौरान खेतों में लबालब पानी भरे होने की वजह से उसे गड्ढे तथा खेत में अंतर नहीं समझ में आया और किशोर सीधे पानी भरे गड्ढे में चला गया.



उसे डूबता देख उसके साथी चीखने-चिल्लाने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किशोर को बाहर निकाला लेकिन, बाहर निकालने तक उसका प्राणान्त हो गया था. बाद में उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. बाद में पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए पुनः परिजनों के हवाले कर दिया गया. 

मुफस्सिल आउटपोस्ट के प्रभारी बिगाऊ राम ने बताया कि मृतक की पहचान मदहह निवासी रमेश सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है. जैसे ही उन्हें किशोर के डूबने की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा फिर परिजनों के हवाले कर दिया. 

आज ही दिल्ली से आया था परिवार:

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश सिंह दिल्ली में नौकरी करते हैं वह अपने पूरे परिवार के साथ वही रहते हैं. संभवत: गांव घूमने के लिहाज से पूरा परिवार शुक्रवार की सुबह हुई जनसाधारण एक्सप्रेस के बक्सर पहुंचा था लेकिन, किसी को क्या मालूम था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.






Post a Comment

0 Comments