वीडियो: बिहार और भारत के भविष्य हैं चिराग पासवान: अखिलेश सिंह

नावानगर के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्डरीचा में रात्री भोज में शामिल होंगे. उसी दिन खण्डरीचा में पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के पैतृक निवास पर माननीय चिराग पासवान जी का रात्री भोजन व सम्मान समारोह हैं. जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के आवास पर भी अपने नेता के सम्मान में नावानगर प्रखंड के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.





- कहा, 4 सितंबर की आशीर्वाद यात्रा होगी ऐतिहासिक अखिलेश सिंह
- आशीर्वाद यात्रा को लेकर आयोजित हुई बैठक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार में चिराग बुझाने का दावा करने वाले को हम बता देना चाहते हैं कि चिराग बुझने वाला नहीं है.  चिराग आने वाले चुनाव में विरोधियों को सफाया करने वाले हैं. चिराग पासवान जी की बढती लोकप्रियता को देखकर विरोधी बेचैन होकर अनर्गल बयानबाजी कर रहें हैं. यह कहना है लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह का. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार और भारत के भविष्य हैं. इसका गवाह बिहार में चल रही आशीर्वाद यात्रा है. लाखों लाख की संख्या में  जनसैलाब उमड़ रहा है.



बुधवार को लोजपा की आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक नावानगर  प्रखंड के बेलहरी में प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन जिला लोजपा के सचिव पिन्टू पासवान ने किया.  बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर जिला लोजपा के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव विधान सभा लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित हुए. कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नावानगर प्रखंड के लगभग दो दर्जन गाँवों बेलहरी, परसागन्डा, कंजिया, बड़हरा, खण्डरीचा, सतुहड़ी, सिकरौल, बेलांव, घुनसारी, बाबूगंज इंगलिश, सलेमपुर, हरोजा, केवटिया, अतिमी, आथर के समर्पित कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि  इस बैठक में आगामी चार सितंबर को बक्सर में होने वाली आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा हुई. कार्यक्रम प्रारंभ के पहले लोजपा के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैल चित्र पर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की. 



बैठक में सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई. जिला मुख्यालय में होने वाली आशीर्वाद यात्रा में नावानगर  प्रखंड के इन सभी गांवों से हज़ारों कार्यकर्ता भाग लेगें. नावानगर प्रखंड में कार्यकर्ताओं की टोली गाँव गाँव मे जनसम्पर्क कर रही हैं. इस आशीर्वाद यात्रा में नावानगर के सभी जाति व सभी गांवों से जनता जिला मुख्यालय में चिराग पासवान को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी. साथ ही नावानगर के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्डरीचा में रात्री भोज में शामिल होंगे. उसी दिन खण्डरीचा में पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के पैतृक निवास पर माननीय चिराग पासवान जी का रात्री भोजन व सम्मान समारोह हैं. जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के आवास पर भी अपने नेता के सम्मान में नावानगर प्रखंड के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, जिला प्रवक्ता राहुल चौबे, राजीव रंजन पासवान, पप्पू पासवान, विनोद पासवान, राजेन्द्र पासवान, इनदल पासवान, संतोष पासवान, राजू पासवान, श्री राम पासवान, पशुराम पासवान, श्रीनिवास पासवान, ठाकुर भानू शंकर सिंह प्रेम पासवान, दामोदर पासवान, विनोद पासवान, चंदन दूबे, मिथिलेश पासवान, सतेन्द्र पासवान, विकास कुमार,  विष्णु देव पासवान, अमरजीत पासवान, सुशील शर्मा, अमित शर्मा, टीपू मिश्रा, रविशंकर कुमार, शोभित कुमार, शिव जी पासवान, अमरजीत चौधरी, आजाद कुमार, शाहबाज खान, फिरोज शाह, सुभाष पाल, बेचन पांडेय, धन जी पासवान, रविन्द्र पासवान, धन जी राम, हरेन्द्र दूबे, विजय शंकर दूबे, ओमप्रकाश दूबे, संजय पासवान, राहुल चौबे, ठाकुर भानू शंकर सिंह, फुलपतिया देवी, संजीव राय, ओमप्रकाश भारती, गोलू पांडेय, सत्यम चौबे, नौशाद आलम, उरजेश राय, सुनील पासवान, टुनटुन राम, फिरोज शाह, सुरेन्द्र राम, रितेश राय,विजय प्रताप ओझा, बैजनाथ पासवान, देवमुनी पासवान, अतुल पासवान, अंजन सिंह, मंतोष यादव, जितेन्द्र पासवान, प्रेम पासवान, रामामुनी पासवान, संग्राम पासवान, राजू पासवान, बसंत पासवान, ध्यान पासवान, आशीष पासवान, अभिषेक पासवान, शिवकुमार पासवान, निर्भय निराला, संजय पासवान, ओम जी मिश्रा, हरेराम चौबे, धर्मपाल पासवान, राकेश दूबे, सोनू सिंह आदि कार्यकर्ता भाग लिया.

वीडियो: 





Post a Comment

0 Comments