पंचायत चुनाव : बारुपुर तथा मंगरांव से शुरु हुई मतगणना ..








बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पंचायत चुनाव को लेकर शुरू होने वाली मतगणना समय अवधि के से तकरीबन 50 मिनट विलंब शुरू हुई. प्रखंड के बारुपुर तथा मंगरांव पंचायत के मतों की गणना शुरू हो गई है. वार्ड के हिसाब से मतों की गणना की जा रही है. कुल 17 टेबलों पर एक साथ गणना प्रारंभ है.बारिश के कारण मतगणना शुरू होने में विलंब हुआ है. उधर मतगणना को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट विकास जायसवाल सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार समेत तमाम पदाधिकारियों ने मतगणना हॉल की विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उधर बाजार समिति रोड में बारिश के बीच प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है फूल मालाओं की दुकान भी सजी हुई हैं.

बने रहे हमारे साथ खबर लगातार अपडेट हो रही है











Post a Comment

0 Comments