कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कैदियों को मशरूम उत्पादन के साथ-साथ अगरबत्ती बनाना, सर्फ बनाना, बकरी पालन गौ पालन के लिए भी प्रोत्साहित करना है. जिसके लिए जल्द ही प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
- बकरी व गौ पालन, सर्फ तथा अगरबत्ती निर्माण का लेंगे प्रशिक्षण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा केंद्रीय कारा में कैदियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मशरूम खेती की तकनीक सिखाई जाएगी. इसके लिए कारा में 13 सितंबर से 22 सितंबर तक एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर सभी कैदियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कैदियों को मशरूम उत्पादन के साथ-साथ अगरबत्ती बनाना, सर्फ बनाना, बकरी पालन गौ पालन के लिए भी प्रोत्साहित करना है. जिसके लिए जल्द ही प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मौके पर आरसेटी की सीनियर फैकल्टी आराधना कुमारी ने कैदियों को विस्तार से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया. कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरसेसीटी के निदेशक प्रशांत कुमार भी पहुंचने वाले थे लेकिन, वह किसी कारणवश नहीं पहुंच सके.
0 Comments