पंजाब के फरीदकोट थाना क्षेत्र से 7 माह पहले शादी की नीयत से अगवा की गई किशोरी को पंजाब पुलिस ने डुमराँव पुलिस के सहयोग से नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गाँव से बरामद किया है बताया जा रहा है कि बरामद किशोरी के परिजनों ने फरीदकोट थाने में किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी
- पंजाब से किशोरी को भगाने का चिलहरी का युवक पर लगा था आरोप
- पुलिसिया कार्रवाई में किशोरी बरामद, युवक अब भी फरार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पंजाब के फरीदकोट थाना क्षेत्र से 7 माह पहले शादी की नीयत से अगवा की गई किशोरी को पंजाब पुलिस ने डुमराँव पुलिस के सहयोग से नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गाँव से बरामद किया है बताया जा रहा है कि बरामद किशोरी के परिजनों ने फरीदकोट थाने में किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि चिलहरी के शिव कुमार चौरसिया के पुत्र संदीप कुमार किशोरी को लेकर भाग गए थे.
0 Comments