इटाढ़ी की 15 पंचायतों की सरकार चुनने के लिए बुधवार को होगा मतदान ..

इटाढ़ी प्रखण्ड के पंचायत चुनाव के तहत बुधवार 20 अक्टूबर को मतदान का कार्य होगा. इस दौरान मतदान का कार्य स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा सभी तरह की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. मतदान के समय कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा. 






- प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान के लिए बनाए गए हैं 221 बूथ
- प्रशासनिक तैयारियां तेज, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चतुर्थ चरण में इटाढ़ी प्रखण्ड के पंचायत चुनाव के तहत बुधवार 20 अक्टूबर को मतदान का कार्य होगा. इस दौरान मतदान का कार्य स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा सभी तरह की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. मतदान के समय कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा. यह जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रखंड के 15 पंचायतों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए प्रखंड में 121 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी वहीं मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियो रिकॉर्डिंग के द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. इस दौरान 200 मीटर तक निषेधाज्ञा भी लागू रहेगी.




डीपीआरओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी, पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिया जाएगा कि वह मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म होने तक अपने कार्यक्षेत्र को नहीं छोड़ेंगे. किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. मोटरसाइकिल के साथ क्विक रिस्पांस टीम भी तैयार रहेगी. मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई होगी. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम एवं मतपेटियों को सील करते हुए जिला मुख्यालय के बाजार समिति में बनाए गए वज्रगृह में जमा कराया जाएगा.








Post a Comment

0 Comments