मामले में दोनों तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष निशांत कुमार उर्फ पूना सिंह समेत चार तथा दूसरे पक्ष के भूपेश सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
- चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में दर्ज कराई गई थी नामजद प्राथमिकी
- दोनों पक्षों से सात लोग हुए गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में चुनावी रंजिश में फेसबुक पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया पति सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष निशांत कुमार उर्फ पूना सिंह तथा दूसरे पक्ष के भूपेश सिंह समेत दोनों पक्षों के कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों तरफ से लोग भिड़ गए थे, जिसमें दोनों पक्षों को कई लोग घायल भी हो गए.
मामले में दोनों तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष निशांत कुमार उर्फ पूना सिंह समेत चार तथा दूसरे पक्ष के भूपेश सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
दरअसल, राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत में चुनाव तथा शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद चुनाव में समर्थन नहीं दिए जाने तथा इंटरनेट मीडिया पर विरोधी बयानबाज़ी को लेकर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तथा गांव के ही एक व्यक्ति के बीच बहस बाजी हो गई जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
0 Comments