व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ने किया काम करना बंद, 6 घंटे तक बाधित रही सेवा ..

इनके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. आउटेज की यह समस्या अभी भी बनी हुई है. लोग मैसेज न भेज पा रहे हैं और न हीं रिसीव कर पा रहे हैं. कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही है. हालांकि कंपनी के द्वारा अभी तक इस समस्या को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.








- शाम तकरीबन 9:15 बजे आई खराबी
- अब तक नहीं आया है कंपनी का कोई अधिकारिक बयान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया है. यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई. तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं. इस खराबी के सामने आने के बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी है हालांकि, इनके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. एक यूजर ने लिखा कि, "आउटेज की यह समस्या अभी भी बनी हुई है. लोग मैसेज न भेज पा रहे हैं और न हीं रिसीव कर पा रहे हैं. कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही है. हालांकि कंपनी के द्वारा यह कहा गया है कि वह जल्द ही समस्या का पता लगाकर उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है लेकिन, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह समस्या कब तक दूर हो पाएगी?" उधर तकरीबन 6 घंटे के प्रयास के बाद सेवाओं को पुनर्बहाल कर दिया गया.















Post a Comment

0 Comments