नदांव गोलीकांड : पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुँचे डुमराँव विधायक ..

विधायक ने प्रशासन से अविलंब दोषियों को पकड़कर जेल में डालने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन और बक्सर बंद का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर हर प्रतिरोध का सामना करने का आह्वान किया और कहा भाकपा माले आपके साथ है और रहेगी. 





- कहा, दोषियों को पकड़े प्रशासन, अन्यथा होगा धरना प्रदर्शन
- कहा, ग्रामीणों के साथ खड़ी है भाकपा माले


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  भाकपा माले की एक टीम के द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के नदांव गांव का दौरा किया इस दौरान विधायक अजीत कुशवाहा, जगनारायण शर्मा, राजदेव सिंह, जितेन्द्र राम, ओम प्रकाश, विरेन्द्र सिंह, नीरज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

दौरे के बाद विधायक ने कहा कि ग्रामीणों में बताया कि हमलोग दिया जलाने मंदिर जा रहे थे तभी पूर्व मुखिया और उसके आदमियों ने गोली बारी की तथा लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिसमें एक आदमी को पैर में गोली लगी है और बाकी आदमी का सिर और हाथ टूट गया है.



विधायक ने प्रशासन से अविलंब दोषियों को पकड़कर जेल में डालने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन और बक्सर बंद का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर हर प्रतिरोध का सामना करने का आह्वान किया और कहा भाकपा माले आपके साथ है और रहेगी.
         
उन्होंने कहा कि दोषियों का केवल यही कसूर है कि वह मुखिया प्रत्याशी रामप्रवेश सिंह के समर्थक थे और यह निवर्तमान मुखिया को पच नहीं रहा था.








Post a Comment

0 Comments