सदर प्रखंड में अधिक रहा महिलाओं का मतदान प्रतिशत, 10 दिन बाद आएगा परिणाम ..

संध्या तक जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उसके अनुसार 68.48 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला मतदाताओं प्रतिशत 71.26 एवं पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 67.70 रहा. इस प्रकार महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाताओं से तीन प्रतिशत ज्यादा रहा. 






- मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे अधिकारी
- 13 नवम्बर को मतगणना के साथ आएगा परिणाम 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचायत चुनाव के दौरान सदर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. निर्धारित समय सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदाता निर्धारित समय से कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. सदर प्रखंड के 15 पंचायतों के कुल 1 लाख 30 हज़ार 315 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था जिसमें 61 हज़ार 49 महिला तथा 69 हज़ार 266 पुरुष मतदाता शामिल थे. संध्या तक जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उसके अनुसार 68.48 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला मतदाताओं प्रतिशत 71.26 एवं पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 67.70 रहा. इस प्रकार महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाताओं से तीन प्रतिशत ज्यादा रहा. 




इसके पूर्व मतदान को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम का जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात डीएम-एसपी एवं अन्य पदाधिकारी लगातार विभिन्न बूथों पर भ्रमणशील रहे. उन्होंने मतदान केंद्रों पर बने हुए वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. मतदान के दौरान सुबह तकरीबन 9 बजे तिवारीपुर हाई स्कूल में रोशनी कम होने की शिकायत मतदाताओं के द्वारा की गई वहीं नाट पंचायत के बूथ संख्या 5 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मतदाताओं के द्वारा की गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे के एएसपी राज के द्वारा प्रत्याशी तथा एक स्थानीय निवासी को पुलिस अभिरक्षा में तकरीबन 1 घंटे तक रखा गया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कुल मिलाकर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.








Post a Comment

0 Comments