एग्ज़िट पोल : चक्की प्रखंड के 2 पंचायतों में बने रहेंगे पुराने मुखिया ..

बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न प्रखंडों के मतगणना से पूर्व एग्जिट पोल दिखाई गए हैं. जो कि परिणाम के बेहद करीब रहे हैं. इस बार चक्की प्रखंड के एग्ज़िट पोल परिणाम के काफी करीब रहने की संभावना है. 





-  पुराने प्रतिनिधियों ने कायम रखा है जनता का विश्वास
-  मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी कर ली है तैयारियां

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चक्की प्रखंड के कुल 4 पंचायतों के मतदान के बाद अब 17 नवंबर को मतगणना होनी है. प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न प्रखंडों के मतगणना से पूर्व एग्जिट पोल दिखाई गए हैं. जो कि परिणाम के बेहद करीब रहे हैं. इस बार चक्की प्रखंड के एग्ज़िट पोल परिणाम के काफी करीब रहने की संभावना है. 



चक्की प्रखंड के सभी 4 पंचायतों के मुखिया तथा जिला परिषद सदस्य पद के एग्ज़िट पोल इस प्रकार हैं :

1. चक्की पंचायत 
आगे : उर्मिला देवी (श्रीभगवान यादव की पत्नी)
पीछे : उर्मिला देवी (शिवजी यादव की पत्नी)

2. अरक पंचायत
आगे : कलावती देवी (पूर्व मुखिया की पत्नी)
पीछे : शोभा देवी 
तीसरे स्थान पर रह सकती हैं निवर्तमान मुखिया

3. चाना पंचायत 
आगे : अजय गिरी
पीछे : चमचम पांडेय

4. जवही पंचायत 
आगे : ओम प्रकाश यादव (निवर्तमान)
पीछे : मदन यादव

जिला परिषद सदस्य 

आगे : फूलमति देवी (पति - महेश पांडेय)
पीछे : सरोज देवी, परमानन्द यादव की पत्नी (निर्वतमान)


कैसे निकालते हैं एग्ज़िट पोल :

एग्ज़िट पोल चुनावी सर्वे का एक हिस्सा है. जब वोटर अपना वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकल रहा होता है तो उससे सवाल किया जाता है कि उसने किसे वोट दिया? इसी प्रक्रिया को व्यापक स्तर पर किया जाता है और बड़े स्तर पर जो नतीजे निकल कर आते हैं. वो एग्ज़िटपोल कहलाता है.

(नोट: एग्जिट पोल्स सर्वे के निष्कर्ष हैं. परिणाम इससे भिन्न हो सकते हैं)









Post a Comment

0 Comments