राजद सरकार में मंत्री रहे राजपुर के पूर्व विधायक छेदीलाल राम की भवह भी अपना किला नहीं बचा पाईं. पलिया पंचायत से तीन बार लगातार मुखिया रहीं पूर्व मंत्री की भवह उषा देवी को हेमा देवी ने करारी शिकस्त दी. प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित केवल एक पंचायत रामपुर कला में निवर्तमान मुखिया अपनी लाज बचाने में सफल हुए.
- एक निवर्तमान ही बचा सके कुर्सी, अन्य को जनता ने दिखाया बाहर का रास्ता
- चुन्नी एवं बनारपुर पंचायत में नए चेहरे, चौसा के नगर पंचायत बनने से पुराने मैदान में नहीं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के 9 प्रखंडों की तरह चौसा में भी बदलाव की सूनामी देखने को मिली। नौ पंचायतों के प्रखंड में आठ पर नए मुखिया कब्जा जमा चुके हैं. बदलाव की लहर का असर इस कदर रहा कि राजद सरकार में मंत्री रहे राजपुर के पूर्व विधायक छेदीलाल राम की भवह भी अपना किला नहीं बचा पाईं. पलिया पंचायत से तीन बार लगातार मुखिया रहीं पूर्व मंत्री की भवह उषा देवी को हेमा देवी ने करारी शिकस्त दी. प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित केवल एक पंचायत रामपुर कला में निवर्तमान मुखिया अपनी लाज बचाने में सफल हुए. यहां से अरविंद प्रसाद गुप्ता लगातार दूसरी बार जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे.
चौसा के नगर पंचायत बनने से चुन्नी एवं बनारपुर पंचायत में चुनाव लड़ रहे सभी चेहरे नए थे. निवर्तमान मुखिया का क्षेत्र चौसा नगर पंचायत में चले जाने के कारण चुन्नी के निवर्तमान मुखिया लड़ाई से बाहर हो गए तो बनारपुर की मुखिया को आरक्षण ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह 9 पंचायतों के प्रखंड में आठ नए चेहरों पर जनता ने भरोसा जताया और उन्हें पंचायत का सिरमौर पद सौंपा. अब इन नए चेहरों को जनता के इस भरोसे पर खरा उतरना पड़ेगा.
मतगणना केंद्र पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम :
बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अंबेडकर चौक से लेकर बाजार समिति तक सुरक्षा के तीन लेयर बनाए गए थे. अंबेडकर चौक से ही भीड़ को रोका जा रहा था वहीं, बाजार समिति के गेट पर अधिकृत पत्र की जांच की जा रही थी. मतगणना समय से प्रारंभ हुई. इस बार काउंटिंग की आनलाइन व्यवस्था की गई थी, जिसमें मतों की गिनती का मुख्यालय लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था. नेटवर्क प्राब्लम के कारण कभी-कभी इसमें दिक्कत आ रही थी और गतगणना में व्यवधान पड़ रहा था. मतगणना स्थल पर सुरक्षा का जायजा लेने डीएम अमन समीर भी पहुंचे. वहीं, अनुमंडलाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा मतगणना समाप्त होने तक प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा की कमान संभाले रहे.
मुखिया के लिए पंचायतवार किसको कितना मिला मत
1. बनारपुर पंचायत
विजेता - ममता देवी 934
निकटतम- शांति देवी 608
मतों का अंतर- 326
(निवर्तमान चुनावी मैदान से बाहर थे।)
2. सिकरौल पंचायत
विजेता : विनोद नट 1627
निकटतम : शहाबु नट 1380(निवर्तमान)
मतों का अंतर : 247
3. जलीलपुर पंचायत
विजेता : उमरावती देवी 1601
निकटतम : सविता देवी : 1221
मतों का अंतर : 380
निवर्तमान जाहिदा बीबी - 1171
4. डिहरी पंचायत
विजेता - शमीम अंसारी उर्फ कल्लू 2618
निकटतम : रामशंकर सिंह -1703(निवर्तमान)
मतों का अंतर - 915
5. रामपुर कला पंचायत
विजेता - अरविंद प्रसाद गुप्ता - 1593(निवर्तमान)
निकटतम - संपत राजभर - 1132
मतों का अंतर - 461
6. पलिया पंचायत
विजेता : हेमा देवी - 2585
निकटतम- उषा देवी - 1027(निवर्तमान)
मतों का अंतर - 1558
7. सरेंजा पंचायत
विजेता - सुखराजी देवी 2770
निकटतम - रमेश राय उर्फ पिंटू - 1759(निवर्तमान)
मतों का अंतर -1021
8. चुन्नी पंचायत
विजेता - जयप्रकाश राय 1374
निकटतम - कंचन देवी 605
मतों का अंतर - 769,
9. पवनी पंचायत
विजेता - पूनम ओझा - 1697
निकटतम - सुशीला देवी - 1422
मतो का अंतर - 275
निवर्तमान गिरिजा देवी - 1392
0 Comments