चोरी किए गए सिग्नल वॉयर को इन तीनों ने जासो रोड, गोलंबर के समीप कबाड़ी दुकान संचालक अनूप कुमार को बेचा था. चोरों के पकड़े जाने के बाद उनकी निशानदेही पर कबाड़ी दुकान संचालक भी गिरफ्तार कर लिया गया.
- आरपीएफ के द्वारा की गई कार्रवाई, चारों भेजे गए जेल
- 2 दिनों पूर्व सिग्नल वायर चोरी की हुई थी वारदात
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे के सिग्नल वॉयर चोरी करने वाले तीन चोरों को आरपीएफ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से चोरी किया गया तार भी बरामद किया गया. तीनों के निशानदेही पर चोरी का तार खरीदने वाले कबाड़ी दुकान संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकार कुल 4 लोगों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बाबा नगर जासो डेरा, वार्ड संख्या - 13 निवासी सूरज कुमार, राजू कुमार और अजीत राम के द्वारा 2 दिन पूर्व बक्सर-दानापुर रेल खंड पर किलोमीटर संख्या 659/23-25 के बीच सिग्नल वॉयर काट लिया गया था. चोरी किए गए सिग्नल वॉयर को इन तीनों ने जासो रोड, गोलंबर के समीप कबाड़ी दुकान संचालक अनूप कुमार को बेचा था. चोरों के पकड़े जाने के बाद उनकी निशानदेही पर कबाड़ी दुकान संचालक भी गिरफ्तार कर लिया गया.
0 Comments