काशी विश्वनाथ की पावन धरा आयोजित सीताराम विवाह महोत्सव में बक्सर की टीम करेगी रामलीला ..

कार्यक्रम अगहन कृष्ण द्वादशी 1 दिसम्बर से अगम शुक्ल षष्ठी 9 दिसंबर तक होगा. कार्यक्रम स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी हैं. इस महोत्सव के मुख्य कथावाचक पूज्य भागवताचार्य डॉ श्यामसुन्दर पराशर जी महाराज जी होंगे. वह नौ दिनों तक भागवत कथा का रसापन कराएंगे.






- नौ दिवसीय कार्यक्रम का 1 दिसम्बर से होगा शुभारम्भ
- पूज्य भागवताचार्य डॉ श्यामसुन्दर पराशर जी महाराज होंगे मुख्य कथावाचक 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भगवान भोले नाथ की पावन नगरी बनारस में श्री सीताराम विवाह महोत्सव सिय- पिय मिलन महोत्सव के 52 वां महा महोत्सव मनाया जाएगा. जिसकी सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम अगहन कृष्ण द्वादशी 1 दिसम्बर से अगम शुक्ल षष्ठी 9 दिसंबर तक होगा. कार्यक्रम स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी हैं. इस महोत्सव के मुख्य कथावाचक पूज्य भागवताचार्य डॉ श्यामसुन्दर पराशर जी महाराज जी होंगे. वह नौ दिनों तक भागवत कथा का रसापन कराएंगे.

वहीं बक्सर से श्री संपन्न श्री नारायणदास जी भक्तमाली (मामाजी) के लीला परिकरों द्वारा नौ दिनों तक सिय-पिय मिलन महोत्सव के 52वाँ महा महोत्सव मनाया जायेगा. कार्यक्रम श्री राम चरित्रदास जी महराज (मामा जी के प्रथम शिष्य) श्री सिया दीदी, श्री नरहरि दास जी (लीला ब्यास) एवं समस्त लीला परिकर हैं. इसकी जानकारी समिति के मीडिया सहयोगी नीतीश सिंह ने दी.





पूज्य संत सदगुरुजनों का शुभागमन

अनन्त श्री सम्पन्न विभूषित जगद्गुरु श्री तुलसी पीठाधीश्वर पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी महाराज (चित्रकुट, उत्तरप्रदेश), अन्त श्री विभूषित जगद्गुरु श्री नाभाद्वाराचार्य श्री सुतीक्षण दास जी महाराज (श्री सुदामा कुटी वृंदावन), अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु श्री अमहाराचार्य श्री राधवाचार्य जी महाराज (रेवासा धाम सीकर राजस्थान), अनन्त भी विभूषित विन्दुगाद्याचार्य श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज (श्री दशरथ महल बड़ी जगह अयोध्या जी, अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित श्री राजकुमार दास जी महाराज (श्री रामवल्लभ कुंज अयोध्या, अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित मामाजी के दुलारे श्री ब्रम्ह स्वरूप ब्रहम्बारी जी महाराज राजस्थान), अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित श्री हरेराम दास जी महाराज (शिवमंदिर मंडाल जम्मू, अनन्त श्री विभूषित श्री सम्पन्न श्री आगमानन्द जी महाराज (नोगछिया भागलपुर), अनन्त श्री विभूषित की हरिशंकर दास जी महाराज (वेदांतीजो) जयपुर, राजस्थान, अनन्त श्री विभूषित जी सम्पन्न श्री गोविन्द दास जी महाराज (श्री चित्रकूट धाम उत्तरादेश), अनन्त श्री सम्पन्न श्री विशाल दास जी महाराज (उज्जैन, मध्यप्रदेश) होगे.

कार्यक्रम का स्वरूप

1 दिसंबर गौरी शंकर विवाह लीला
2 दिसंबर जय-विजय लीला
3 दिसंबर श्री राम जन्म एवं बाल लीला
4 दिसंबर श्री सीता जन्म एवं विश्वमित्र आगमन से अहिल्या उद्धार तक की लीला
5 दिसंबर जनकपुर प्रवेश एवं नगर दर्शन लीला 
6 दिसंबर सुबह श्री सिय-पिय मिलन फुलवारी लीला एवं रात्रि धनुष यज्ञ लीला 
7 दिसंबर हल्दी मटकोर एवं बारात शोभायात्रा
8 दिसंबर श्री सीताराम विवाह एवं 
9 दिसंबर श्री राम कलेवा के साथ 52 वां महामहोत्सव संपन्न होगा.








Post a Comment

0 Comments