एग्ज़िट पोल : चौगाईं प्रखंड में यह है जनता का मिजाज ..

बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न प्रखंडों के मतगणना से पूर्व एग्जिट पोल दिखाई गए हैं. जो कि परिणाम के बेहद करीब रहे हैं. इस बार चौगाईं प्रखंड के एग्ज़िट पोल भी परिवर्तन के संकेत दे रहे हैं.  






- सटीक एग्जिट पोल का परिणाम आया सामने
- कल आ जाएगा फाइनल रिजल्ट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौगाईं प्रखंड के कुल 5 पंचायतों के मतदान के बाद अब 17 नवंबर को मतगणना होनी है. इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न प्रखंडों के मतगणना से पूर्व एग्जिट पोल दिखाई गए हैं. जो कि परिणाम के बेहद करीब रहे हैं. इस बार चौगाईं प्रखंड के एग्ज़िट पोल भी परिवर्तन के संकेत दे रहे हैं. 

चौगाईं प्रखंड के सभी 5 पंचायतों के मुखिया पद के एग्ज़िट पोल इस प्रकार हैं :

1. चौगाईं पंचायत 
आगे : अनीता सिंह(पति-राजेश यादव)
पीछे : गुड़िया देवी (पति-बड़कू सिंह)

2. मसरिया पंचायत
आगे : शिवजी प्रसाद ततवा
पीछे : मनोज कुमार ततवा (निवर्तमान)

3. खेवली पंचायत 
आगे : राजीव कुमार उर्फ पिंटू (निवर्तमान)
पीछे : मनदीप कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह 

4. नाचाप पंचायत 
आगे : ददन यादव
पीछे : वीर सिंह उर्फ वीर कुमार (निवर्तमान)

5. मुरार पंचायत 
आगे : श्रवण प्रसाद 
पीछे : शिवजी हज़ाम(निवर्तमान)

जिला परिषद सदस्य 

आगे : बंटी शाही (निवर्तमान)
पीछे : बद्री सिंह


कैसे निकालते हैं एग्ज़िट पोल :

एग्ज़िट पोल चुनावी सर्वे का एक हिस्सा है. जब वोटर अपना वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकल रहा होता है तो उससे सवाल किया जाता है कि उसने किसे वोट दिया? इसी प्रक्रिया को व्यापक स्तर पर किया जाता है और बड़े स्तर पर जो नतीजे निकल कर आते हैं. वो एग्ज़िटपोल कहलाता है.

(नोट: एग्जिट पोल्स सर्वे के निष्कर्ष हैं. परिणाम इससे भिन्न हो सकते हैं)












Post a Comment

0 Comments