छठ घाट पर दी गई विधिक अधिकारों की जानकारियां ..

कहा कि जिले के प्रत्येक छठ घाटों पर पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वम् सेवकों की टीम छठ व्रतियों के बीच जाकर विधिक सेवा का प्रारूप एवं उनके उद्देश्यों को बताएंगे. साथ ही यदि किसी छठ व्रती के परिवार के बच्चे या बुजुर्ग महिलाओं, बुजुर्गों की भी वह भीड़ भाड़ में ख्याल रखेंगे. किसी भी तरह की न्यायिक या शारीरिक मदद की अगर कोई आवश्यकता होगी तो यह टीम तुरंत उनकी मदद करेगी. 

 







- छठ व्रतियों एवं छठ व्रत घाट पर ग्रामीणों को नालसा और बालसा ने चलाया अभियान
- घाटों पर लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा जिले के विभिन्न छठ घाटों पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य रुप से सतीघाट, रामरेखा घाट, महादेवा घाट आदि पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां छठ व्रतियों को नालसा एवं बालसा के स्कीम की जानकारी दी गई.  




इसका निर्देश जिला प्राधिकार के सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बक्सर धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा दिया गया था. उन्होने कहा कि जिले के प्रत्येक छठ घाटों पर पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वम् सेवकों की टीम छठ व्रतियों के बीच जाकर विधिक सेवा का प्रारूप एवं उनके उद्देश्यों को बताएंगे. साथ ही यदि किसी छठ व्रती के परिवार के बच्चे या बुजुर्ग महिलाओं, बुजुर्गों की भी वह भीड़ भाड़ में ख्याल रखेंगे. किसी भी तरह की न्यायिक या शारीरिक मदद की अगर कोई आवश्यकता होगी तो यह टीम तुरंत उनकी मदद करेगी. साथ ही उन्होंने जागरूकता के माध्यम से लोगो को यह बताने को कहा कि लोग अपने अपने अधिकार को जान सके और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से निशुल्क न्याय प्राप्त कर सकें. मौके पर पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेंद्र के नेतृत्व में प्रो बोनो अधिवक्ता राजेश कुमार, प्रो बोनो अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय, प्रो बोनो चंद्रभूषण ओझा, प्रो बोनो अधिवक्ता राजू कुमार, विष्णु दत्त द्विवेदी और पारा विधिक स्वम सेवक शंकर दयाल वर्मा, सुंदरम कुमार, संदीप कुमार एवं शत्रुघ्न सिन्हा ने जिला प्रशासन बक्सर द्वारा उपलब्ध कराए गए स्ट्रीमर पर बैठकर घाटों का औचक निरीक्षण किया. माइक के माध्यम से प्राधिकार के कार्यों को छठ व्रतियों को बताया. 



मौके पर पैनल अधिवक्ता दीपिका केसरी, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, गायत्री कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे. साथ ही अन्य स्थानों पर नवानगर प्रखंड में राजेश कुमार, राजपुर प्रखंड में सरोज कुमार चौबे एवं मनन कुमार, सिमरी प्रखंड में आस नारायण मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, सत्यम कुमार पांडे, प्रिया रंजन पांडेय, डुमराँव प्रखंड में आस लाल कुमार, अनिशा भारती, बक्सर के अन्य घाटों पर मदन प्रजापति, विवेक गुप्ता और जनार्दन सेठ द्वारा इटाढ़ी प्रखण्ड के घाटों पर, प्रभाकर मिश्रा , आश नारायण मिश्रा और कृष्ण कांत द्वारा सिमरी प्रखंड के घाटों पर, सुरेन्द्र कुमार पांडेय और शिव दयाल पांडेय द्वारा चौसा प्रखंड में, छठ व्रतियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया.





Post a Comment

0 Comments