ब्रह्मपुर क्षेत्र में विधिक जागरूकता की ज्योति जलाने के बाद रवाना हुआ न्याय रथ ..

इस क्रम में ब्रह्मपुर एवं चक्की प्रखंड के 40 गांवों की लगभग 1 लाख 5 हज़ार की आबादी को समेकित तौर पर कैंपेनिंग के माध्यम से जागरूक किया गया. अब न्याय रथ उन क्षेत्रों के दौरे पर रहेगा जो विधिक जागरूकता की पहुंच से अब तक अछूते रह गए हैं.





- विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
- अंतिम दिन ब्रह्मपुर एवं चक्की प्रखंड के 40 गांवों में चला अभियान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ग्रामीण परिवेश में लोगों को विधिक जागरूक करने के लिए नालसा के दिशानिर्देशों के अनुरूप अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र तिवारी के निर्देश पर न्याय रथ चलाया जा रहा है. 



रविवार को ब्रह्मपुर क्षेत्र में अंतिम दिन पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेंद्र की देखरेख में प्रो बोनो अधिवक्ता राजेश कुमार एवं प्रो बोनो अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्र में कार्यरत पैनल अधिवक्ता दीपिका कुमारी केशरी एव पैरा लीगल वालंटियर गायत्री कुमारी वर्मा के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में अधिकतम आबादी तक जन जागरूकता कार्यक्रम को पहुंचाने का प्रयास किया गया.

इस क्रम में ब्रह्मपुर एवं चक्की प्रखंड के 40 गांवों की लगभग 1 लाख 5 हज़ार की आबादी को समेकित तौर पर कैंपेनिंग के माध्यम से जागरूक किया गया. अब न्याय रथ उन क्षेत्रों के दौरे पर रहेगा जो विधिक जागरूकता की पहुंच से अब तक अछूते रह गए हैं.








Post a Comment

0 Comments