पहली बार आयोजित शार्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता में मलियाबाग विजेता ..

कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. ऐसे में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए. उन्होंने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन सफलतापूर्वक करा लेना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. 

 






- स्टार क्रिकेट क्लब समाहुता के द्वारा किया गया था आयोजन
- आकर्षण का केंद्र रही चीयर गर्ल्स


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्टार क्रिकेट क्लब समहुता द्वारा जिले में पहली बार शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया. जिनमें मालियाबाग (रोहतास), लालाचक (बक्सर), धनसोई(बक्सर), रेही (रोहतास), ताजपुर (बक्सर),6, अमोना (रोहतास), अकोढ़ी (बक्सर), हरपुर (बक्सर) की टीमें शामिल थी. विजेता टीम को 1500 सौ रुपए और शील्ड प्रदान तथा उपविजेता टीम को 500 रुपये और शील्ड प्रदान किया गया. इस दौरान पहली चीयर गर्ल्स भी भी बुलाई गई थी जो हर चौके पर झूमती रही. फाइनल मैच मालियाबाग बनाम रेही की बीच खेला गया जिसमे मालियाबाग ने मैच को जीत लिया.


इसके पूर्व मैच का उद्घाटन समहुता पंचायत सरपंच शिवजी सिंह, जिला परिषद सदस्य बरमेश्वर सिंह, मुखिया प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उद्घाटन कर्ताओं ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. ऐसे में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए. उन्होंने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन सफलतापूर्वक करा लेना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं में श्रवण कुशवाहा, महेश कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, साधु जी, रितेश कुमार आदि प्रमुख रहे.












Post a Comment

0 Comments