सामूहिक यज्ञ तथा गौ पूजन कर मनी गोपाष्टमी ..

कहा कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी की तिथि को गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन को एवं ग्वाल के साथ भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने का बहुत ही महत्व है. ऐसे में आदर्श गौशाला में हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. 







- नगर के आदर्श गौशाला में आयोजित था कार्यक्रम
- प्रसाद वितरण के साथ किया गया कार्यक्रम का समापन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के आदर्श गौशाला में शुक्रवार को गोपाष्टमी महोत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान गो-पूजन, सामूहिक यज्ञ एवं गायों को चारा खिलाने का कार्य किया गया. 




मौके पर मौजूद आदर्श गौशाला के संगठन सचिव पंकज मानसिंहका ने कहा कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी की तिथि को गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन को एवं ग्वाल के साथ भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने का बहुत ही महत्व है. ऐसे में आदर्श गौशाला में हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. पूजन कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में आदर्श गौशाला के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, सचिव अनिल मानसिंहका, सदस्य सत्यदेव प्रसाद, बैकुंठ नाथ शर्मा, सुरेश राय, सुमित मानसिंहका, दीपक अग्रवाल, जदयू के मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति व व्यवसायी थे.










Post a Comment

0 Comments