वीडियो : साँझ-ए-बक्सर : गंगा की लहरों से संगीत सुर लहरियों का हुआ अपूर्व संगम ..

कहा कि संगीत वह परंपरा है जो इसमें डूबा उसे परमात्मा की अनुभूति हो जाती है. संगीत ध्यान है जो आपको विचार शून्यता की तरफ ले जाती है. ऐसे में सभी बक्सर वासी आज पावन गंगा के तट रामरेखा घाट पर आयोजित इस संगीत समारोह में उपस्थित होकर अपने जीवन के तनाव चिंता तथा परेशानियों से दूर हो रहे हैं. 







- आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा आयोजित था कार्यक्रम
- पहुंचे थे नगर के आम व खास लोग, हुए मंत्रमुग्ध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आर्ट ऑफ लिविंग की स्थानीय शाखा के द्वारा स्थानीय रामरेखा घाट पर संगीतमय संध्या साँझ-ए-बक्सर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सिंगर, कंपोजर तथा गिटारिस्ट मेहुल पंडित के द्वारा सूर्यास्त के समय संगीत की तरंगों में डूबी साँझ-ए-बक्सर कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ महेंद्र प्रसाद, आर्ट ऑफ लिविंग की वर्षा पांडेय तथा दीपक पांडेय, गायक मेहुल पंडित, फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा ने संयुक्त रूप से किया.



मौके पर वर्षा पांडेय ने कहा कि संगीत वह परंपरा है जो इसमें डूबा उसे परमात्मा की अनुभूति हो जाती है. संगीत ध्यान है जो आपको विचार शून्यता की तरफ ले जाती है. ऐसे में सभी बक्सर वासी आज पावन गंगा के तट रामरेखा घाट पर आयोजित इस संगीत समारोह में उपस्थित होकर अपने जीवन के तनाव चिंता तथा परेशानियों से दूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति की परंपरा को और भी मजबूत करने के लिए यह बेहद आवश्यक भी है. कार्यक्रम का आयोजन रामरेखा घाट पर करने का कारण यह था कि सभी गंगा की धार और संगीत की धुन के अद्भुत मिलन का साक्षी बनें, जिससे कि उनका मन आनंद से भर जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हर व्यक्ति को स्वयं के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ० शशांक शेखर, प्रदीप राय, रेडक्रॉस के सचिव डॉ० श्रवण कुमार तिवारी, संजय सिंह, राजनेता, नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, राष्ट्रीय सहारा अखबार के ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र मिश्रा, साहित्यकार धन्नू लाल प्रेमातुर, युवा समाजसेवी ओमजी यादव, रोटरी जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, आशुतोष अस्थाना, कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, कांग्रेस, नेता कामेश्वर पांडेय, अरविंद पांडेय, डॉ मनोज कुमार पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे, उपाध्यक्ष सौरभ चौबे, समाजसेवी राकेश पांडेय, चंदन चौबे, चंद्रकिशोर, प्रभाकर मिश्रा समेत कई आम और खास लोग मौजूद रहे.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments