संत महात्माओं के साथ त्रिदंडी स्वामी ने किया विभिन्न धर्मस्थलों का भ्रमण ..

साकेतवासी त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी महाराज बुधवार को अहिरौली स्थित अहिल्या मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने माता अहिल्या के दर्शन के पश्चात स्थानीय निवासियों से मुलाकात की. इसके पूर्व उन्होंने बाइपास स्थित काली माता मंदिर में दर्शन व पूजन किया. 






- साथ में मौजूद रहे संत-महात्मा तथा श्रद्धालु भक्त
- धर्म स्थलों का दर्शन करने के पश्चात पुणे बक्सर लौटे त्रिदंडी स्वामी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : साकेतवासी त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी महाराज बुधवार को अहिरौली स्थित अहिल्या मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने माता अहिल्या के दर्शन के पश्चात स्थानीय निवासियों से मुलाकात की. इसके पूर्व उन्होंने बाइपास स्थित काली माता मंदिर में दर्शन व पूजन किया. इस दौरान भाजपा नेता सह व्यवसायी प्रदीप राय, समाजसेवी रिंकू पांडेय, समेत कई लोग मौजूद रहे. तत्पश्चात वह अहिरौली के लिए रवाना हो गए. अहिरौली में उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया. बाद में वह आगे की ओर प्रस्थान कर गए. इस दौरान उनके साथ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव हृदयानंद मिश्र, अहिल्या मंदिर अहिरौली के ट्रस्टी नंद जी चौबे, ददन जी चौबे, राजन चौबे, सोहन गोंड़ शिवनारायण यादव भी मौजूद थे. 




माता अहिल्या के दर्शनोपरांत बाद उन्होंने चिलहरी तेजाब्रह्म स्थान पहुंच कर उनके दर्शन किए. उनके साथ स्वामी अयोध्या नाथ, आचार्य बद्रीनाथ वनमाली, चतुर्भुज स्वामी श्याम नारायण स्वामी समेत कई लोग मौजूद रहे विभिन्न स्थानों पर दर्शन और पूजन के पश्चात वह पूरा दंडी स्वामी समाधि स्थल पर लौट आए जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया.








Post a Comment

0 Comments