3 जनवरी के बाद पॉवर में आ जाएंगे पंचायत प्रतिनिधि ..

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक होगा सरकारी सूचना के मुताबिक नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया प्रमुख व जिप अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द कर लिया जाएगा.





- 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक संपन्न करा ली जाएगी शपथ ग्रहण की प्रक्रिया
- जिम्मेदारी के हिसाब से अलग-अलग स्थानों पर होगा प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक होगा सरकारी सूचना के मुताबिक नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया प्रमुख व जिप अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द कर लिया जाएगा. इस बार प्रखंड प्रमुख प्रमुख जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव का स्थल बदल गया है जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिला मुख्यालय में लेकिन, इस बार प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के साथ सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण अनुमंडल मुख्यालय में होगा वही मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य वह वार्ड पंच तथा उप मुखिया व उपसरपंच का शपथ ग्रहण प्रखंड मुख्यालय में होगा. 

जो तारीखें निर्धारित की गई है उनके मुताबिक उप मुखिया व उप सरपंच के शपथ ग्रहण के लिए 20 दिसंबर तक सूचना निर्गत करनी है वहीं, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच में शपथ ग्रहण करा लेना है. इसके साथ ही पंचायत समिति प्रमुख के शपथ ग्रहण के लिए 19 दिसंबर तक सूचना निर्गत करनी है तथा 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक शपथ ग्रहण करा कर निर्वाचन संपन्न करा लेना है. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण के लिए 19 दिसंबर तक सूचना निर्गत करनी है जबकि 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक शपथ ग्रहण करा लेना है.








Post a Comment

0 Comments