ऐसे में उनका इलाज भी किया जा रहा था. इलाज के दौरान कुश कुमार की सदर अस्पताल में मौत हो गई बाद में पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
- सदर अस्पताल में किया जा रहा था इलाज
- 12 साल पहले आरा रेलवे स्टेशन से भटकते मिले थे दो जुड़वा भाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बालगृह में रह रहे एक बच्चे की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. वह अपने जुड़वा भाई के साथ तकरीबन 12 साल पहले आरा रेलवे स्टेशन के समीप भटकता मिला था. उस समय उसकी उम्र लगभग 1 साल थी दोनों के नाम बाल कल्याण समिति के द्वारा लव और कुश रखे गए थे. दोनों जन्मजात दिव्यांग थे. ऐसे में उनका इलाज भी किया जा रहा था. इलाज के दौरान कुश कुमार की सदर अस्पताल में मौत हो गई बाद में पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य नवीन कुमार पाठक बताते हैं कि बाल कल्याण समिति के द्वारा शारीरिक रूप से विकलांग दोनों बच्चों का विशेष ख्याल रखा जाता है. बीमार बच्चे का इलाज भी कराया जा रहा था हालांकि, चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.
0 Comments