रेलवे प्लेटफार्म पर लावारिस बैग से मिला प्रतिबंधित मादक पदार्थ ..

कुल मात्रा तकरीबन 20 किलो है,जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में विजेंद्र मुवाल, रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही. पोस्ट प्रभारी के मुताबिक असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा.



- रेलवे प्लेटफार्म से हुई गांजे की बड़ी खेप बरामद
- सुरक्षाकर्मियों को देख भाग निकला तस्कर, सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौर के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में एक बार फिर स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म से पुलिस ने लावारिस अवस्था में गांजे की बड़ी खेप बरामद की है हालांकि, इस दौरान तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. माना जा रहा है कि पुलिस को देखकर वह फरार हो गए हैं हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.



मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था तभी प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के बीच में पुलिस को दो पिट्ठू बैग रखे हुए दिखाई दिए. लावारिस हालत में रखे बैग को बेहद सतर्कता के साथ खोला गया तो उसमें से गांजे की खेप बरामद हुई पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अलग-अलग पैकेट में रखे हुए गांजे के कुल मात्रा तकरीबन 20 किलो है,जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में विजेंद्र मुवाल, रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही. पोस्ट प्रभारी के मुताबिक असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा.

विशेष जांच अभियान में  पकड़े गए 25 रेलयात्री :

सोमवार को चले विशेष टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों में महिला बोगी में यात्रा कर रहे 25 रेल यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे हजारों रुपये के जुर्माने की वसूली की गई.





Post a Comment

0 Comments