सबसे बड़े पंचायत की मतगणना शुरु केशोपुर में रानी देवी विजयी ..

मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है जहां से अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है. पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग तथा अंबेडकर चौक के समीप गेट बना कर भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है. उधर वरीय अधिकारी लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी कर रहे हैं.



- मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम 
- समर्थकों की भीड़ से पटी बाजार समिति सड़क

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सबसे बड़े प्रखंड सिमरी के सभी 20 पंचायतों के लिए मतगणना शुरू हो गई है, जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बाजार समिति प्रांगण स्थित मतगणना परिसर में प्रत्याशियों तथा उनके मतगणना एजेंट प्रवेश कर चुके हैं. चुनाव परिणाम मतगणना के केशोपुर पंचायत से शुरू हुई जिसमें मुखिया पद के लिए रानी देवी को विजयी घोषित किया गया. केशोपुर के बाद अब राजपुर परसनपाह की गिनती शुरू हो चुकी है. जल्द ही चुनाव परिणाम भी सामने होंगे.



उधर जैसे ही प्रत्याशी के जीत की घोषणा हुई बाजार समिति रोड में खड़े उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते तथा अबीर गुलाल उड़ाते समर्थकों की भीड़ से यातायात भी प्रभावित है हालांकि, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है जहां से अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है. पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग तथा अंबेडकर चौक के समीप गेट बना कर भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है. उधर वरीय अधिकारी लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

1.  केशोपुर पंचायत मुखिया

विजेता : रानी देवी (छोटू मिश्रा की पत्नी) 2216
निकटतम : शिवानन्द यादव- 1189
मतों का अंतर : 1027
निवर्तमान : चुनाव से बाहर

2. राजपुर परसंपाह पंचायत मुखिया

विजेता :  मुनेश्वरी देवी - 1522
निकटतम : लक्ष्मी देवी - 807
मतों का अंतर : 715
निवर्तमान :  सावित्री देवी -707

3.राजपुर कला पंचायत मुखिया

विजेता :  कविता देवी - 1513
निकटतम : अतवारी देवी- 1158
मतों का अंतर : 355
निवर्तमान :  मीरा देवी - 264

4. सिमरी पंचायत मुखिया

विजेता :  राजकुमारी देवी - 2035
निकटतम : सावित्री देवी - 1504
मतों का अंतर : 531
निवर्तमान :  मैदान से बाहर

5.बलिहार पंचायत मुखिया

विजेता :  धर्मराज चौरसिया - 1522
निकटतम : भीम रवानी -1235
मतों का अंतर : 287
निवर्तमान : संजू शर्मा - 661 चौथा पर

दुल्हपुर

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :

मंझवारी

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


पड़री

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


गायघाट

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


सहियार

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


नियाजीपुर

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


राजापुर

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


गंगौली

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


खरहाटांड़

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


एकौना

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


पैगम्बरपुर

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


डुमरी

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


काजीपुर

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :


ढकाइच

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :

कठार 

विजेता :
निकटतम :
मतों का अंतर :

सिमरी पश्चिम जिप सदस्य

विजेता- आरती देवी -  14238
निकटतम -सुनीता देवी - 8082
मतों का अंतर - 6156

खबर लगातार अपडेट हो रही है .. 





Post a Comment

0 Comments