कहा कि हमारे खिलाड़ी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण द्वारा सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा खिलाड़ियों में उत्साह है एवं राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पदक प्राप्त करेंगे.
- एमपी हाई स्कूल में आयोजित थी खेल-कूद प्रतियोगिता
- विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित "जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2021" का 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजन किया गया. शनिवार को खेल के अंतिम दिन एमपी उच्च विद्यालय बक्सर के खेल मैदान में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद् बक्सर अध्यक्ष माया देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी की उपस्थिति रही.
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आमा देवी, प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र, खेल के संयोजक-सह-मंच उद्घोषक अशोक कुमार, केदार नाथ सिंह यादव, कमल किशोर राय, सुनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अखिलेश पाण्डेय, संजय कुमार, दयाशंकर पाल, विद्यासागर, अशोक पाल, डॉ अनिल कुमार मिश्र, वशिष्ठ प्रसाद, तुलसी मेहता, अशोक कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, शमा प्रवीन, मदन राम कार्यपालक सहायक, रोहित कुमार, एकलव्य प्रशिक्षक अन्य तकनीकी पदाधिकारी संजय कुमार, ओम प्रकाश मिश्र, शिवशंकर, सुभाष सिंह, अभिषेक कुमार, मनु ओझा, राजेश कुमार इत्यादि ने सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा. मुख्य अतिथियों को जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश द्वारा बुके एवं मेमोटो देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को ट्राफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया.
नप अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को शुभाशीष वचन देते हुए उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण द्वारा सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा खिलाड़ियों में उत्साह है एवं राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पदक प्राप्त करेंगे. राजेन्द्र चौधरी के द्वारा अर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी. खेल पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. शनिवार को प्रतियोगिताएं कला भवन में कुश्ती एवं इनडोर स्टेडियम में बालिका बैडमिंटन कराई गई.
0 Comments