न्यायाधीश ने दिलाया असमानताओं को समाप्त कर एड्स को खत्म करने का संकल्प ..

एड्स के लक्षण 5 से 10 वर्ष के बाद भी उभर सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो इससे पीड़ित व्यक्ति के मुंह पर सफेद चकत्तेदार धब्बे उभरना, शरीर से अधिक पसीना निकलना, बार-बार थकान की शिकायत होना, अचानक वजन कम होने लगना, तेज बुखार रहना, बार-बार दस्त लगना, लगातार खांसी आना, गले, जांघों और बगलों की लसिका ग्रंथियों की सूजन से गांठें पड़ना, सारे शरीर में खुजली और जलन होना, निमोनिया, टीबी, स्किन कैंसर जैसी तकलीफें होने लगे, तो एड्स का टेस्ट करवाने में देर नहीं करनी चाहिए.





- विधिक सेवा सदन में न्यायाधीश ने किया लोगो को एड्स, एच०आई०वी० के प्रति जागरूक 
- नए थीम से लोगों को कराया अवगत, मौजूद रहे पारा विधिक सर सेवक व न्यायिक कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार स्थानीय व्यवहार न्यायालय में स्थित विधिक सेवा सदन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वम सेवको, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनियाभर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरुआत डब्ल्यूएचओ ने अगस्त 1987 में की थी.

विश्व एड्स दिवस के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है.


इस साल की थीम- “असमानताओं को समाप्त करें, एड्स का अंत करें” है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इस साल का मुख्य एजेंडा दुनिया भर में आवश्यक एचआईवी सेवाओं तक पहुंच में बढ़ती असमानताओं को उजागर करना है. एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम है. यह एक संक्रामक यौन रोग है. जिस वायरस से यह पैदा होता है, उसे ह्यूमन इम्यून डेफिशिएंसी वायरस अर्थात संक्षिप्त रूप में एच.आई.वी. कहते हैं. दरअसल, शरीर की जीवाणुओं से लड़ने की अपनी एक स्वाभाविक शक्ति को इम्यूनिटी सिस्टम कहा जाता है. लेकिन एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को क्रियाहीन करके व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देते हैं, जिससे वायरस से लड़ने की शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है और रोग शरीर में अपना अधिकार जमा लेता है.

मौके पर पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार पाठक ने कहा कि एचआईवी एड्स का एक मुख्य कारण संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने, ब्लड चढ़ाने के दौरान शरीर में एचआईवी संक्रमित रक्त के चढ़ जाने से, एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई इंजेक्शन की सुई का इस्तेमाल करने से या फिर एचआईवी पाजिटिव गर्भवती महिला गर्भावस्था के समय, प्रसव के दौरान या इसके बाद अपना दूध पिलाने से नवजात शिशु को संक्रमणग्रस्त कर सकती है.
एड्स के लक्षण 5 से 10 वर्ष के बाद भी उभर सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो इससे पीड़ित व्यक्ति के मुंह पर सफेद चकत्तेदार धब्बे उभरना, शरीर से अधिक पसीना निकलना, बार-बार थकान की शिकायत होना, अचानक वजन कम होने लगना, तेज बुखार रहना, बार-बार दस्त लगना, लगातार खांसी आना, गले, जांघों और बगलों की लसिका ग्रंथियों की सूजन से गांठें पड़ना, सारे शरीर में खुजली और जलन होना, निमोनिया, टीबी, स्किन कैंसर जैसी तकलीफें होने लगे, तो एड्स का टेस्ट करवाने में देर नहीं करनी चाहिए.

उपस्थित कार्यालय कर्मी सुमित कुमार ने एड्स से बचाव हेतु कुछ उपाय बताया. उन्होंने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है. इस रोग का अभी तक कोई समुचित इलाज उपलब्ध नहीं है. इस रोग से दूर रहने के लिए बचाव ही एकमात्र बेहतरीन उपाय है.

-असुरक्षित सेक्स संबंध, समलैंगिक सेक्स संबंध और वेश्याओं से सेक्स करने से बचे, पार्टनर के साथ ही संबंध बनाएं. 
-संभोग के बाद मूत्र त्याग करके अपने गुप्तांगों को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं.
-होठों पर घाव, खून का रिसाव हो तो चुम्बन से बचें. इस बीमारी के वायरस लार के माध्यम से आपके खून में पहुंचकर आपको इस रोग से पीड़ित कर सकते हैं.
-सैलूनों में शेविंग करवाते समय नई ब्लेड का उपयोग करने को कहें.
-ब्लड को शरीर में लेने के पहले उसकी एच.आई.वी. मुक्त होने की जांच अवश्य करवा लें.
-एड्स से संक्रमित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्योंकि यह रोग उनके शिशुओं में भी संक्रमित हो जाता है.
-इंजेक्शन लगवाते समय डिस्पोजेबल सिरिंज और निडिल का ही प्रयोग करें.

मौके पर कार्यालय कर्मी, सुधीर, दीपेश, सुमित, संजीव, सुनील, मनोज, पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, रीमा कुमारी, कंचन कुमारी, बासुकी नाथ पाठक, पीएल्वी हरे राम यादव, अविनाश श्रीवास्तव, अंजुम रावत, संदीप कुमार, सत्रुघ्न सिन्हा आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments