मौके पर उन्होंने विद्यालय की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. तथा उनके निदान के संदर्भ में विचार विमर्श किया. उनके साथ औरंगाबाद सांसद प्रतिनिधि रामनारायण शर्मा भी मौजूद रहे.
- क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालय में पहुंचे थे एमएलसी
- औरंगाबाद सांसद प्रतिनिधि भी रहे साथ में मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधान पार्षद सह नगर विकास समिति के अध्यक्ष संजीव श्याम सिंह इटाढ़ी रोड में अवस्थित शिव शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय प्राचार्य पुरुषोत्तम तिवारी के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उन्होंने विद्यालय की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. तथा उनके निदान के संदर्भ में विचार विमर्श किया. उनके साथ औरंगाबाद सांसद प्रतिनिधि रामनारायण शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्हें प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के दीनदयाल मिश्र, शिक्षक नेता शंकर प्रसाद, धनंजय कुमार के साथ-साथ प्रोफेसर अंकित कुमार पांडेय, प्रोफेसर राम दरस राम तथा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव हृदयानंद मिश्रा मौजूद रहे.
0 Comments